फतेहपुर: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों का बवाल

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बकेवर कस्बा निवासी एक युवक की कथित झोलाछाप डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से हुई मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा काटा. हंगामे की खबर पर थाना बकेवर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और युवक के पिता की तहरीर पर झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर राहत की सांस ली.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बकेवर निवासी ऋषभ दुबे 22 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र दुबे बीते दिन उल्टी दस्त से परेशान था जिसका इलाज कस्बा के कथित झोलाछाप डाक्टर विजय शंकर सविता के यहाँ हो रहा था. आज सुबह डाक्टर ने अपने सहयोगी को बीमार के घर भेजकर इंजेक्शन लगवाए. हालत बिगडने पर लगभग पांच घंटे बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौत से आक्रोशित परिजन शव को लेकर बकेवर में इलाज करने वाले डाक्टर के पास लाकर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा करने‌ लगे. इसी बीच मौका पाकर झोलाछाप डाक्टर फरार हो गया.

हंगामा की खबर पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और मृतक के पिता धर्मेन्द्र दुबे से तहरीर लेकर कथित झोलाछाप डाक्टर व उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हंगामा शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है और फरार झोलाछाप डाक्टर की तलाश की जा रही है.

Advertisements