फतेहपुर की बेटियों ने केरल में दिखाया दम, राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते 4 पदक

 

Advertisement

फतेहपुर : जिले के मिराई गांव की बेटियों ने 5वीं राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. केरल के तिरुवनंतपुरम में 29 से 31 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें फतेहपुर की नीतू सिंह, रिचा गुप्ता और अनामिका ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

फतेहपुर की बेटियों ने जीते चार पदक

प्रतियोगिता में नीतू सिंह ने रजत पदक, रिचा गुप्ता ने रजत और कांस्य पदक, तथा अनामिका ने कांस्य पदक जीता. इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन एशिया कप दुबई के लिए किया गया है, जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर है.

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की शानदार उपलब्धि

प्रतियोगिता का उद्घाटन मिज़ोरम के राज्यपाल कुमानम राजशेखरन ने किया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव, टीम मैनेजर डॉ. दुर्गेश कुमार, टेक्निकल सचिव राखी सरकार, नेशनल योगासन जज दीक्षा गुप्ता, कोच पंकज तिवारी और कोच नीतू शुक्ला की अहम भूमिका रही.

उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल 25 पदक हासिल किए, जिससे प्रदेश के खेल इतिहास में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

योगासन को सुविधाओं की जरूरत – डॉ. दुर्गेश कुमार

टीम मैनेजर डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि योगासन को अन्य खेलों की तरह सम्मान और सुविधाएं देने की जरूरत है। यदि खिलाड़ियों को उचित संसाधन मिलें तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

प्रतियोगिता में मौजूद प्रमुख हस्तियां

इस प्रतिष्ठित आयोजन में नोरूल इस्लाम यूनिवर्सिटी, केरल के अध्यक्ष, केरल योगासन खेल संघ की अध्यक्ष यमुना मैथ्यू, सिनिजा गणेश, एशियन योगासन खेल संघ के महासचिव रमेश लोहान, और राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ के महासचिव डॉ. डी. के. शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

फतेहपुर की इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत के दम पर बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है. अब सभी की निगाहें एशिया कप दुबई पर टिकी हैं, जहां ये खिलाड़ी एक बार फिर देश के लिए पदक जीतने का प्रयास करेंगी.

Advertisements