Left Banner
Right Banner

फातेपुर : 15 दिन पहले लगाई थी गुहार, अब मौत! ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति, सास और नन्द- नन्दोई पर मारपीट का आरोप; 15 दिन पहले थाने में लगाई थी गुहार

 

फतेहपुर : जिले के सुल्तानपुर घोष गांव में एक विवाहिता ने घरेलू कलह से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रीति शुक्ला के रूप में हुई है.प्रीति की शादी चार वर्ष पहले भानू शुक्ला से हुई थी और उनका एक बच्चा भी है.

 

प्रीति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है.इसमें उसने पति पर रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है.साथ ही सास कांति शुक्ला और नन्द- नन्दोई पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं.जहर खाने के बाद प्रीति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

 

मृतका के पिता जमुना प्रसाद पाण्डेय और भाई अनुराग पाण्डेय लोन्हदा थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी के निवासी हैं. परिजनों ने इसे हत्या बताया है.उन्होंने बताया कि प्रीति ने 15 दिन पहले थाने में न्याय के लिए गुहार लगाई थी.मामले की जांच के लिए डीएसपी खागा आलिया हॉस्पिटल प्रेमनगर पहुंचे हैं.पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

 

वही मृतका के पिता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार एवं सुसाइड नोट में लिखी गई बातों को ध्यान में रखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisements
Advertisement