मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों का दल ग्रामीणों और किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.वन विभाग के अनुसार, इस दल ने बीते 2 दिनों में घुसरिया, मंजीतटोला, चिचगोहना और कुम्हारी इलाकों में जमकर उत्पात मचाया.इस दौरान 2 ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया गया और 16 किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया गया.
वर्तमान में यह हाथी दल घुसरिया परिसर के कक्ष 2051 के आसपास विचरण कर रहा है. वन विभाग का अनुमान है कि यह दल मरवाही, पंडरी और सचराटोला परिसर की ओर बढ़ सकता है.बता दें कि पहले मध्य प्रदेश के अनूपपुर से 3 हाथियों का दल मरवाही पहुंचा था, और अब कटघोरा वन मंडल के पसान परिसर से एक और हाथी ने दस्तक दी है, जिससे हाथियों की संख्या 4 हो गई है.
हाथियों के इस दल का उत्पात अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है.वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है.इसके अलावा, तेंदूपत्ता तोड़ने वाले ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने और जंगल में अनावश्यक प्रवेश न करने की अपील की गई है. ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.