Left Banner
Right Banner

फातेपुर: सड़क पर सन्नाटा, घर में मातम, नौवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

फतेहपुर : जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डीघरूवा गांव स्थित बाजार के पास घटित सड़क हादसे में एक साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गाँव निवासी जुग्गी लाल का लगभग 16 वर्षीय पुत्र गोपेश जो कि कृष्णा इंटर कालेज जाफरगंज में नौंवी कक्षा का छात्र था, रोज की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से वापस घर लौट रहा था, तभी जैसे ही वह डीघरूवा गांव स्थित बाजार के पास पहुंचा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया.

कार सवार ने भागने की फिराक में छात्र को बुरी तरह कुचल दिया, फलस्वरूप छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरो ने हादसे की सूचना स्वजनों समेत पुलिस को दिया, स्वजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे, हादसे में हुई छात्र की मौत से गुस्साए स्वजनों ने छात्र के शव को बीच सड़क में रखकर सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

कार चालक के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही समेत मुआवजे की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझा म्रतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन स्वजनों ने शव को नहीं उठाने दिया, जो कि अपनी जिद पर अड़े रहे.

पुलिस कर्मियों ने हंगामे की सूचना थानाध्यक्ष को दिया, जिस पर थानाध्यक्ष जाफरगंज स्वयं मौके पर पहुंचे जिन्होंने घण्टो की मिन्नत व कार चालक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए स्वजनों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया, हालांकि भागते समय कार चालक को ग्रामीणों ने पहचान लिया था, पुलिस जिसकी तलाश में जुट गई है. आकस्मिक घटित हादसे में हुई छात्र की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, नाते रिश्तेदार स्वजन व सगे सम्बन्धी रो रोकर बेहाल रहे.

Advertisements
Advertisement