फतेहपुर : थाना थरियाँव पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की एक झूठी सूचना का सफल अनावरण किया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया है.
18 अप्रैल, 2025 को सूरज दीक्षित नामक व्यक्ति ने 112 पर सूचना दी थी कि अम्बापुर और हसवा के बीच हाईवे पर दो बाइक सवारों ने उससे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जब सूचनाकर्ता सूरज दीक्षित से गहन पूछताछ की, तो कहानी संदिग्ध लगी. जांच में पता चला कि सूरज दीक्षित रामलीला और डांस प्रोग्राम का ठेका लेता है और उसकी दोस्ती किन्नर परी उर्फ अनुज से है. परी के साथ काम करने वाली किन्नर ट्विंकल उर्फ डब्लू को पैसों की जरूरत थी. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए सूरज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की झूठी योजना बनाई थी.
योजना के तहत सूरज 18 अप्रैल को फतेहपुर से पुरानी चांदी देकर नए चांदी के जेवरात (लगभग 742 ग्राम) और सोने का लॉकेट, मंगलसूत्र (2.5 ग्राम) व मरम्मत के लिए दिए गए सोने के जेवरात लेकर निकला. उसने ज्वालागंज में शिवांश मिश्रा को बुलाकर सोने के जेवरात बेचने के लिए दिए और चांदी के जेवरात अपनी किन्नर दोस्त परी के पास रख दिए.
शिवांश ने सोने के जेवरात एक अज्ञात महिला के साथ मिलकर अमित सोनी नामक ज्वेलर को दो लाख रुपये में बेच दिए, जिसमें से 1.80 लाख रुपये सूरज को मिले. सूरज ने उसमें से 1.50 लाख रुपये किन्नर राधिका के माध्यम से ट्विंकल को भिजवा दिए और 30 हजार रुपये अपने पास रखे.
इसके बाद सूरज ने हसवा क्षेत्र में पहुंचकर लूट की झूठी सूचना 112 पर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूरज दीक्षित, शिवांश मिश्रा, अमित सोनी, किन्नर परी, किन्नर राधिका और किन्नर छवि को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटे गए बताए गए लगभग 40 ग्राम सोने के जेवरात, 742 ग्राम चांदी के जेवरात और सोने के जेवरात की बिक्री के 1.80 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
इस सफल अनावरण में थाना थरियांव के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक ताराचन्द्र पटेल सहित उनकी टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.