ज्वेलर्स शॉप में घुसकर पिता-बेटी पर हमला, धमतरी में संचालक के सिर पर रिवॉल्वर की बट से वार;लड़की के पैर में मारी गोली

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ज्वेलर्स दुकान संचालक और उसकी बेटी पर हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 नकाबपोश हमलावर शॉप में घुसकर पहले पिता के सिर पर रिवॉल्वर की बट से हमला करते हैं। फिर बेटी पर फायरिंग कर दोनों आरोपी फरार हो जाते हैं। पिता और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement

धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को रात करीब 8:40 बजे के आसपास सूचना मिली की पावर हाउस के सामने फायरिंग हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि दो अज्ञात नकाबपोश लड़कों ने एंट्री की थी। शुरुआती जांच में फायरिंग एयर गन से होने की आशंका है।

दुकान और घर एक साथ है

बताया जा रहा है कि, पावर हाउस के सामने बरडिया आभूषण दुकान भी है साथ ही घर भी है। हमले में पिता भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

संचालक पर बट से हमला किया

पुलिस ने बताया कि, ज्वेलरी दुकान के संचालक पर रिवॉल्वर की बट से हमला किया गया है। वहीं संचालक की बेटी पर फायर हुआ है। पैर में छर्रे के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद देर रात घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।

शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया हो। हालांकि लूटपाट हुई नहीं है ऐसे में हर एंगल से जांच की जा रही है।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

धमतरी में हुई इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

 

Advertisements