रायपुर के पेट्रोल पंप में बाप-बेटे पर हमला; घूरने की बात को लेकर की बहसबाजी, चाकू से किया हमला फिर फेंका पत्थर

रायपुर में बाप-बेटे के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात की गई। 4-5 लड़कों ने घूरने की बात को लेकर बहसबाजी चालू की, फिर उन्होंने पत्थर और चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी एक पेट्रोल पंप में पीड़ितों के ऊपर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पीड़ित भी अपने बचाव में पत्थर उठाकर फेंक रहा है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त पेट्रोल पंप के कर्मचारियों मौजूद थे, साथ ही वहां पर कई कस्टमर पेट्रोल डलवा रहे थे। इससे वहां मौजूद लोगों को भी पत्थर लगने का खतरा था। इस हमले में पिता के पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इस मामले में बुधवार को​​​​​​​ टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या था… पूरा मामला जानिए

पीड़ित शिवम द्विवेदी ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह सोमवार रात साढ़े 8 बजे के करीब अपने पिता के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए देवपुरी के पास भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था। दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे।

इस दौरान वहां से 4-5 लड़के पैदल गुजर रहे थे। उन्होंने घूरने की बात कहते हुए जबरन बहसबाजी चालू कर दी। बहसबाजी बढ़ी तो वह गाली गलौज पर उतार आए। आरोपी दोनों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लग गए।

Advertisements
Advertisement