Left Banner
Right Banner

रायपुर में बाप-बेटे ने किया चाकू से हमला:पुरानी रंजिश में युवक के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट, दोनों गिरफ्तार

रायपुर में पिता और उसके बेटे ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित अपने घर के सामने बैठा हुआ था, तभी आरोपी वहां पहुंचे और विवाद के बाद हमला कर दिया। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, शिव नगर हांडीपारा निवासी सुरेंद्र निषाद ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसका भाई देवा निषाद 20-21 जून की रात अपने घर के पास बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले आरोपी मानिकचंद बर्वे और उसका नाबालिग बेटा वहां पहुंच गया। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर अपने पास रखे चाकू से देवा की जांघ पर वार कर दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

घायल देवा को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisement