अज्ञात बीमारी से पिता-पुत्र की मौत:पत्नी और दो बेटों सहित 4 की हालत गंभीर; गांव के 50 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे

सिरोही में 5 दिन के अंतराल में अज्ञात बीमारी से पिता-पुत्र की मौत हो गई। उन्हें बुखार और दस्त (लूज मोशन) जैसी शिकायत थी।

परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 लोगों को बुखार जैसे लक्षण दिखने पर गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामला पिंडवाड़ा तहसील के वालोरिया गांव का है।

पिता-पुत्र की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। 50 लोगों के सैंपल लेकर जोधपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

परिवार के 3 मेंबर समेत चार को हॉस्पिटल में कराया भर्ती सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया- 12 अगस्त को अंगरेसा राम (42) की मौत हुई थी। इसके बाद 17 अगस्त को उनके बेटे कालिया राम (15) की भी मौत हो गई।

अज्ञात बीमारी की जांच करने के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम वालोरिया गांव पहुंची। टीम ने मौके पर बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

अंगरेसा राम की पत्नी को खून की कमी के कारण सिरोही जिला हॉस्पिटल रेफर किया है। अंगरेसा राम के दो बेटों और गांव के एक बच्चे को भी बुखार के कारण जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।

वहीं, अंगरेसा राम के दो बच्चे स्वस्थ हैं। गांव के बच्चों सहित करीब 50 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र को 2 दिन बुखार और दस्त की शिकायत रही। तीसरे दिन उनकी मौत हो गई। अंगरेसा राम खेती करते थे।

कैंप लगाकर रख रहे निगरानी सीएमएचओ ने बताया कि गांव में अचानक हुई मौतों और लोगों के बीमार पड़ने से दहशत का माहौल है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर निगरानी कर रही है।

5 साल पहले हुई थी 8 लोगों की मौत इस गांव में 5 साल पहले भी अज्ञात बीमारी से 8 लोगों की मौत हुई थी। उस समय भी बीमारी की पहचान नहीं हो पाई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement