जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायण पुलिस ने जमीन बंटवारा को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले बाप-बेटे बहरु राम केंवट, राजेश केंवट को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं डंडे को जब्त किया गया है. दोनों आरोपी बाप-बेटे खोरसी गांव के ही रहने वाले हैं. इधर मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, खोरसी गांव में सुखदेव केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 नवंबर की शाम को घर में था. उसी समय राजेश केंवट आकर जमीन बंटवारा नहीं दोगे कहकर गाली-गलौज किया और तैश में आ गया. फिर जान से मारने की धमकी दी.
जिसे मना किया तो उसकी पत्नी के ऊपर आरोपी राजेश केंवट ने पत्थर से हमला कर दिया और उसके ऊपर हत्या करने की नीयत से डंडे से हमला करने लगा. इससे दोनों पति-पत्नी, गंभीर चोट आने पर जमीन पर गिर गए. कुछ देर में आरोपी और उसके पिता बहरुराम केंवट ने बीच-बचाव करने आए पीड़ित के पिता और चाचा के साथ भी मारपीट की.
मामले की रिपोर्ट के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने जमीन बंटवारा को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटे बहरुराम केंवट, राजेश केंवट को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त पत्थर, डंडे को जब्त किया है. मामले में 109, 296, 351(2),3 (5) बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.