जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार एक किसान की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.यह हृदयविदारक घटना देर शाम घटित हुई जब किसान और उसका बेटा मंडी से गेहूं बेचकर अपने घर लौट रहे थे.
मृतक किसान की पहचान अशोक पुत्र सरमन सिंह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी. उनके साथ ट्रैक्टर पर उनका 38 वर्षीय पुत्र अंशुल भी सवार था.दोनों पिता-पुत्र थाना सैफई के ग्राम हैवरा के निवासी थे और जसवंतनगर मंडी में अपनी फसल, गेहूं, बेचने के लिए आए थे. जानकारी के अनुसार, गेहूं बेचने के बाद शाम के समय अशोक और अंशुल अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए थे.
डीजल भरवाने के पश्चात, वे अपने गांव भावलपुर की ओर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में बने डिवाइडर को पार कर रहे थे. इसी दौरान, जब वे आगरा से इटावा की ओर जाने वाली सड़क को पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी.
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.एंबुलेंस कर्मियों ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सैफई स्थित पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया.
हालांकि, दुर्भाग्यवश, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किसान अशोक ने दम तोड़ दिया.अपने पिता की मौत की खबर सुनकर पीजीआई पहुंचे परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया.इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह ने मृतक किसान अशोक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई और क्या डंपर चालक की कोई लापरवाही थी.
इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दिया है.स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर भारी वाहनों की तेज गति और लापरवाही से ड्राइविंग पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके. घायल अंशुल का इलाज अभी भी सैफई पीजीआई में चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.उनके परिवार और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.