मध्य प्रदेश: गुना जिले में खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. DAP की उपलब्धता को लेकर प्रशासनिक दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं. DAP की शॉर्टेज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरने की कवायद शुरू कर दी है. गुना कलेक्टर को चेतावनी देते हुए दिग्विजय ने निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. वहीं, दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी डीएपी को लेकर राघौगढ़ क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने की बात कही है.
दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा, ”DAP खाद के वितरण में पक्षपात स्वीकार नहीं किया जा सकता. कलेक्टर कृपया पता लगाएं कि पिछले एक सप्ताह में कौन से किसान हैं, जिन्हें निर्धारित खाद संख्या से अधिक खाद दिया गया है. किसानों को प्रशासन द्वारा शिकायत करने पर 151 में बंद करने की धमकी दी जा रही है.
मैं 26 अक्तूबर को आप से मिलकर गुना आरोन राघौगढ़ चांचौड़ा मधुसूदनगढ़ खाद वितरण केंद्र और मंडियों में जाऊंगा. सोयाबीन की फसल के दाम ₹6000/- प्रति कुंटल होना चाहिए. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी ने सोयाबीन ₹4892/- प्रति कुंटल में शासकीय ख़रीद का वादा किया था. शासकीय ख़रीद अभी तक शुरू नहीं हुई किसान को खाद बीज कर बोवनी करना है. दिवाली आ रही है मजबूरी में उसे सोयाबीन ₹3500-4000/- में बेंचना पड़ रहा है. ये डबल इंजन की सरकार में बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री कहाँ हैं?”
जयवर्धन सिंह ने लिखा, ”किसानों को खाद के लिए तरसा रही मोहन सरकार! राघौगढ़ गुना जिले सहित मध्य प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत, दर-दर भटक रहे किसान, पिछड़ रही बुआई. मौके का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे निजी दुकानदार. खुद को किसान हितैषी बताने वाले भाजपा नेता किसानों को इस संकट में फँसा कर कहाँ गुम है ??”
कुछ समय पहले गुना में 2763 मैट्रिक टन DAP का रैक पहुंचाया गया था. डीएपी खाद जिस तादाद में उपलब्ध कराई गई वो खेती के रकबे के अनुपात में काफी कम थी. ऊपर से खाद की कालाबाजारी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए डीएपी की आवश्यकता होती है जिसे उपलब्ध कराने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ.
DAP को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किसानों से खाद की किल्लत से छुटकारा दिलाने का वादा किया था. DAP की शॉर्टेज को पर कलेक्टर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है. किसानों को अलग अलग केंद्रों से खाद का वितरण किया जा रहा है. यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
DAP के मुद्दे पर विपक्ष भाजपा सरकार की घेराबंदी में जुटा हुआ है. DAP के मामले में कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह भी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.