मध्य प्रदेश : पन्ना जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.बीजादुह गांव में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती कराए गए कारण था—चाय में गिरी और उबल गई छिपकली.
घटना 14 सितंबर की रात की है.गांव के निवासी रामनरेश यादव ने अपने परिवार के साथ चाय पी.उनके साथ उनकी तीन बेटियां—सविता (14), पूनम (12) और राधिका (8) भी मौजूद थीं। चाय पीने के कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.परिवार के चारों सदस्यों को चक्कर आने लगे, उल्टियां शुरू हो गईं और घबराहट भी बढ़ने लगी.
पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है.लेकिन जब परिवार ने चाय के बर्तन की जांच की तो सच्चाई सामने आई. बर्तन में एक उबली हुई छिपकली मिली। यह देखकर घर के लोग घबरा गए और तुरंत मदद के लिए अस्पताल पहुंचे.
परिवार को पहले सलेहा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए मरीजों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस बीच 108 एम्बुलेंस सेवा की अहम भूमिका रही। एम्बुलेंस के एमटी अंकुश यादव और ड्राइवर नरेंद्र चौधरी ने तेजी दिखाई और मरीजों को समय पर जिला अस्पताल पहुंचाया.
जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी और शिशु रोग विशेषज्ञ प्रदीप गुप्ता की देखरेख में सभी चारों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों की हालत अब स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग लगातार उन पर नजर रखे हुए है.
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामलों में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन तुरंत अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी होता ह. छिपकली जैसी जहरीली चीज अगर खाने या पीने की किसी वस्तु में चली जाए तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को तेज उल्टी, दस्त, चक्कर, पेट दर्द और कमजोरी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
गांव में यह खबर फैलते ही लोगों में खौफ का माहौल बन गया.ग्रामीणों ने परिवार का हालचाल जाना और उन्हें हिम्मत दी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक किया कि घर में बनाई गई चाय, दूध या अन्य खाद्य पदार्थों को हमेशा ढककर रखें ताकि कोई कीड़ा या छिपकली जैसी चीज उनमें न गिरे.
फिलहाल रामनरेश यादव और उनकी तीनों बेटियां जिला अस्पताल में भर्ती हैं.डॉक्टरों की टीम लगातार जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर इलाज जारी है.
यह घटना एक चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है.इसलिए खान-पान की स्वच्छता और सावधानी हर किसी के लिए जरूरी है.