पिता बना कातिल, शराबी बेटे की हरकतों से परेशान होकर डंडों से पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

इटारसी। रामपुर पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। शराबी बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने लाठियों से पीट पीटकर बेटे को अधमरा कर दिया था, बाद में उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि 4 जुलाई को 27 वर्षीय विजय पिता रघुवर यादव निवासी खापानाला को स्वजन थाने लेकर आए थे।

Advertisement

मृतक के परिजनों ने बताया था कि विजय सोमलवाड़ा रोड किनारे बेदम हालत में मिला है। युवक को तत्काल पुलिस ने इलाज हेतु इटारसी भेजा था, जहां उसकी मौत हो गई थी। शरीर पर आई चोट के निशान को लेकर पुलिस ने मामला संदिग्ध देख जांच की। मर्ग जांच में पता चला कि पीठ, पेट पर आई गंभीर चोट की वजह से मौत हुई है।

Ads

पिता ने डंडों से पीटकर की हत्या

जांच में सामने आया कि विजय शराब का आदी था। वह आए दिन घरवालों से झगड़ा करता था। घटना के दिन वह नशे में धुत होकर अपने घर आया था, जहां उसका पिता से विवाद हो गया। पुलिस ने स्वजनों एवं आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि दोपहर में शराब के रुपयों को लेकर वह अपनी मां से रुपये मांग रहा था, मां को जबरदस्ती आधार कार्ड के माध्यम से रुपये निकालने पर मजबूर किया, शराब पीकर घर आने पर मां के साथ मारपीट की, इस बात पर गुस्साए पिता ने डंडे से जमकर बेटे की पिटाई कर दी थी, जिससे विजय बेदम हो गया था।

पूछताछ में पिता ने कहा कि उसने बेटे की पिटाई की थी, जिससे बेटे की मौत हो गई। इस मामले में जांच के लिए थाना प्रभारी विपिन पाल, एएसआइ अनिल शर्मा, हर्षित मौर्य, प्रधान आरक्षक उमेश रघुवंशी, महेश साहू, बृजलाल, तुलसी, विजय, गोपाल, टीटू, अमित की अहम भूमका रही।

 

Advertisements