ओडिशा : गंजाम जिले में 20 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगा ली. लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वो 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. मामला गृह क्लेश से जुड़ा है. जांच में सामने आया है कि युवती के पिता और सौतेली मां उसे टॉर्चर देते थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पिता और सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मां का साया सिर से उठ जाना किसी भी बच्चे के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दर्द होता है. फिर सौतेली मां बेशक आपको मिले, लेकिन उसकी कोई गारंटी नहीं कि वो आपको सगी मां सा प्यार दे. कुछ ही गिने चुने मामले होते हैं जहां सौतेली मां से बच्चों को सगी मां सा प्यार मिलता है. एक मामला ओडिशा के गंजाम से सामने आया है जहां मां की मौत के बाद एक लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली. फिर दोनों मिलकर बेटी को इस कदर टॉर्चर देने लगे कि उसने तंग आकर खुद को आग लगा ली. इससे तड़प-तड़प कर लड़की की मौत हो गई.
मामला ब्रह्मपुर सदर थाना क्षेत्र के कुकुड़ाखंडी इलाके का है. यहां पिता और सौतेली मां के टॉर्चर को 20 साल की लड़की बर्दाश्त न कर पाई. उसने बीच सड़क खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. लड़की की फिर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता और सौतेली मां को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
90 प्रतिशत तक जली
जानकारी के मुताबिक, रानी प्रधान जब तीन साल की थी तो उसकी मां की मौत हो गई. पिता फिर दूसरी महिला से शादी कर उसे घर ले आया. लेकिन दोनों ने रानी को इस कदर टॉर्चर दिया कि उसने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा. सोमवार दोपहर को रानी पंचायत समिति के कार्यालय के पास आई. वहां उसने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. इससे वो जलने लगी. आस-पास के लोगों ने तुरंत रानी को एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वो 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी. इस कारण उसकी मौत हो गई. छात्रा के आग लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मामले में क्या बोले एसपी?
पुलिस अधीक्षक सर्वना विवेक एम ने बताया- हमने पूछताछ के लिए लड़की के पिता और सौतेली मां को हिरासत में लिया है. उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.
IAS बनना चाहती थी रानी
वहीं, आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि रानी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा थी. वह पढ़ाई में बहुत होनहार थी. रानी IAS अधिकारी बनना चाहती थी, इसलिए UPSC की तैयारी कर रही थी. घर में मिल रहे टॉर्चर के कारण ही उसने ये खौफनाक कदम उठाया.