बेटी की शादी के दो दिन बाद पिता ने की खुदकुशी: मनेंद्रगढ़ में पेड़ से लटकती मिली लाश, कर्ज बना वजह

मनेंद्रगढ़ जिले में बेटी की शादी के 2 दिन बाद एक पिता ने सुसाइड कर लिया। अमृतलाल साहू (40) ने 17 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी की और 18 अप्रैल को विदाई के बाद वह रात से लापता हो गए थे।

Advertisement

मामला बिजुरी थाना क्षेत्र के कोठी इलाके का है। 19 अप्रैल को रेलवे स्टेशन के सामने एक पेड़ पर लटकी उनकी लाश मिली। परिजनों ने बताया कि अमृतलाल नशे के आदी थे। उन्होंने बेटी की शादी के लिए अपनी क्षमता से अधिक कर्ज लिया था। इसी कारण वे मानसिक तनाव में थे।

मृतक के हाथ में लिखा था सुसाइड नोट

शादी के बाद जब अमृतलाल लापता हो गए थे तो परिजनों ने उन्हें हर जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, मृतक की हथेली में लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गई। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisements