सरगुजा जिले के चलगली में ससुर ने कुल्हाड़ी मारकर बहू की हत्या कर दी। उसके शव को घर से 50 मीटर दूर बाड़ी में गाड़ दिया। आरोपी ससुर ने बेटे से कहा कि बहू ने समय पर खाना नहीं दिया इसलिए मार दिया।
हालांकि, आरोपी के बेटे और गांव वालों का दावा है कि ससुर बहू से छेड़छाड़ करता था, जिसका वह विरोध कर रही थी। इस कारण ससुर ने बहू को मार डाला। मृतिका 3 महीने की गर्भवती थी।घटना लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम किरकिमा, चलगली निवासी सरस्वती कोरवा (23 वर्ष) सोमवार को घर में थी। उसका पति ईश्वर कोरवा मछली मारने के लिए गया था। शाम करीब 5.30 बजे ईश्वर कोरवा वापस घर पहुंचा तो घर के कमरे में खून फैला हुआ था।
उसने अपने पिता परमेश्वर से पत्नी सरस्वती के बारे में पूछा तो परमेश्वर कोरवा ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या कर दी है, क्योंकि उसने समय पर खाना नहीं दिया था। उसने सरस्वती कोरवा को बाड़ी में दफना दिया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना ईश्वर कोरवा ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने लुण्ड्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी। लुण्ड्रा थानेदार आरएन पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हत्यारे ससुर परमेश्वर कोरवा को हिरासत में ले लिया। शव को दफन कर दिया गया था, इस कारण शव को निकालने के लिए लुण्ड्रा तहसीलदार को तहरीर भेजी गई।
अधिकारियों की मौजूदगी में खोदा गया शव
लुण्ड्रा तहसीलदार निखिल विश्वकर्मा की मौजूदगी में पुलिस ने मंगलवार दोपहर कब्र खोदकर शव को बाहर निकलवाया। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। सरस्वती कोरवा के गले और सिर में कुल्हाड़ी से वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नीयत ठीक नहीं थी, 3 माह की गर्भवती थी मृतिका
ग्रामीणों के साथ ही महिला के पति ईश्वर ने बताया कि बहू के प्रति परमेश्वर की नीयत ठीक नहीं थी। वह सरस्वती के साथ छेड़छाड़ भी करता था। संभवतः छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने बहू की हत्या कर दी।
सरस्वती कोरवा का विवाह ईश्वर कोरवा के साथ करीब 5 साल पहले हुआ था। दोनों की कोई संतान नहीं हैं। ईश्वर कोरवा ने बताया कि सरस्वती 3 माह की गर्भवती थी।
घर में हत्या, बाड़ी में दफन किया शव
SDOP अमोलक सिंह ने बताया कि ससुर परमेश्वर कोरवा ने बहू सरस्वती की हत्या सोमवार शाम करीब चार बजे घर के कमरे में की। पूरे घर में खून फैला हुआ था। उसने सरस्वती के शव को घर से 50 मीटर दूर बाड़ी में कब्र खोदकर दफन कर दिया था, जिसे आज पुलिस ने निकाला। लुण्ड्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है।