‘ससुर ने मेरी बीवी को 10 लाख में बेचा…’, बॉयफ्रेंड संग भागी पत्नी, पति ने खा लिया जहर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शादी में धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. पति ने बताया- मेरी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. मेरे ही ससुर ने उसे 10 लाख रुपये में बेचा है.

मामला भिररवार इलाके का है. यहां वार्ड नंबर- 1 में बंजारा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने जहर खा लिया. जहर खाने वाले युवक ने कहा- मैंने पत्नी की हरकत से दुखी होकर जहर खाया है. मेरे ससुर ने पत्नी का सौदा उसके बॉयफ्रेंड से किया. उसे 10 लाख में बेच दिया. शादीशुदा होते हुए भी मेरी बीवी फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई.

पुलिस के मुताबिक- मोनू बंजारा की पत्नी 19 जून को धर्मवीर बंजारा के साथ चली गई. पीड़ित पति ने इस संबंध में पुलिस को बताया कि धर्मवीर बंजारा और उसका जीजा सुमित बंजारा और अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी को ले गए हैं. साथ ही मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, चूड़ी, करधौनी और पायल समेत करीब 2 लाख रुपए के गहने और डेढ़ लाख रुपए नगद भी ले गई है. इसी से दुखी होकर अब मोनू ने जहर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई भितरवार में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर किया गया है.

पति के साथ नहीं रहना चाहती है

ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती मोनू ने ससुर छत्रपाल बंजारा पर उसकी पत्नी को भगवाने में मदद किए जाने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि ससुर ने उसकी पत्नी को 10 लाख रुपये में बेच दिया है. मोनू के मुताबिक उसका एक दो साल का बेटा भी है जिसे भी पत्नी छोड़कर गई है. बताया गया है कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोनू की पत्नी का पता लगा लिया था. उसने सोमवार को भितरवार लौटने की भी बात कही है, लेकिन उसका कहना है कि वो पति के साथ नहीं रहना चाहती है.

Advertisements
Advertisement