पिता ने 3 बच्चों को मारा, फिर खुद भी दे दी जान; पत्नी से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम… अधजली मिलीं लाशें

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के येरागोंडापाले मंडल से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक पिता ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी तीन बेटियों को जान से मार दिया. इतना ही नहीं बेटियों की हत्या करने के बाद शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, शख्स का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement1

मामला प्रकाशम जिले के येरागोंडापाले मंडल के बोयालापल्ली गांव का है. यहां के रहने वाले वेंकटेश्वरलू तेलंगाना के पेद्दपुर के पास मृत पाए गए. दरअसल, वेंकटेश्वरलू, जिसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसके बाद अपने तीन बच्चों के साथ बाहर गया था. पिछले महीने की 30 तारीख को वेंकटेश्वरलू अपने तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर बाहर निकला था. उसके बाद उनका कोई पता न चलने पर दीपिका ने पुलिस को सूचित किया. बेटियों के शव जले होेने की वजह से उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

चार दिन पहले घर से निकला था

वेंकटेश्वरलू अपने तीन बच्चे, 8 वर्षीय मोक्षिता, 6 वर्षीय वर्षिणी और 4 वर्षीय शिव धर्म को बाइक पर लेकर पिछले महीने की 30 तारीख को अपने घर से निकला था. तीन दिन बाद, तेलंगाना राज्य के नागरकुरनूल जिले के वेलदंडा मंडल के पेद्दापुर में वेंकटेश्वरलू और तीन बच्चे मृत पाया गया. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वरलू का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिससे वो परेशान होकर बेटियों के साथ घर से चला गया था.

बेटियों के मिले जले हुए शव

पुलिस को वेंकटेश्वरलू का शव मिला था, तलाशी के दौरान तीन बच्चों के शव मिले. सबसे बड़ी बेटी मोक्षिता (8), वर्षिणी (6) और शिव धर्म (4) के शव पूरी तरह से जल चुके थे और उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. उनके शव को रात में बोयालपल्ली लाया गया. जहां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement