सरगुजा जिले में 10 दिन पहले एक युवक का शव खाट पर पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में विवाद और मारपीट करने पर आक्रोशित पिता ने बेटे की हत्या कर दी थी। युवक की मां और बहन को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने सच्चाई नहीं बताई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सूर में 24 अप्रैल को शिवनारायण पैकरा (21) का शव खाट पर पड़ा मिला था। युवक 23 अप्रैल की रात शादी समारोह में ग्राम करियासूर गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, वह कब लौटा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। 24 अप्रैल की सुबह शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने आया तो तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
गला घोंटकर हुई थी हत्या
पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया, तो डॉक्टर ने युवक की मौत गला घोंटकर करने की जानकारी दी। पुलिस ने शिवनारायण के पिता राजेंद्र पैकरा समेत उसकी मां और बहन से कई बार पूछताछ की तो उन्हें घरवालों पर ही हत्या का शक हुआ।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राजेंद्र पैकरा ने बताया कि, 23 अप्रैल को शिवनारायण शादी कार्यक्रम से देर रात घर पहुंचा। उसने अपनी मां और बहन से शराब के नशे में विवाद कर रहा था। पिता राजेंद्र पैकरा ने बीच बचाव किया।
हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार
शिव नारायण की मां और बहन डर से घर से चले गए। शिवनारायण ने अपने पिता के साथ छड़ मोड़ने वाला डाई राड से मारपीट की। मारपीट करने से आक्रोशित राजेंद्र पैकरा ने शिवनारायण के गले को लूंगी से घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को घसीटकर उसके कमरे में खाट पर सुला दिया था।
सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पैकरा (60) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।