बिलासपुर में बेटी के सामने पिता की हत्या:लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार, हत्या का कारण अज्ञात

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू में एक पिता की हत्या उसकी बेटी के सामने कर दी गई। मृतक की पहचान कोमल खैरवार (40) के रूप में हुई है। उनका शव नीम के पेड़ के पास सीसी रोड पर मिला।

घटना की सूचना मृतक की बेटी उत्तरा मरावी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास जमीन पर खून फैला मिला। मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। मृतक की बेटी केशरी खैरवार ने पुलिस को बताया कि ग्राम निरतू के भरत उर्फ छोटू सोनी ने उसके पिता पर लाठी से हमला किया। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पीएम के लिए भेजा शव

कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले की जांच जारी है।

 

Advertisements
Advertisement