Vayam Bharat

प्यार में पड़ा दो बच्चों का पिता, प्रेमिका की शादी तय हुई तो जवान ने लगा ली फांसी

झांसी में PRD जवान ने सुसाइड कर लिया। पिछले दिनों उसकी प्रेमिका का रिश्ता तय हो गया था। मरने से पहले उसने फोन पर करीब एक घंटे तक प्रेमिका से बात की। इसके बाद घर आकर पत्नी को पानी लाने भेज दिया और कमरे बंद करके फांसी लगा ली।

Advertisement

पत्नी और परिवार के अन्य लोग उसे फंदे पर लटकते हुए देख रहे थे। लेकिन जब तक वे खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल होते, उससे पहले ही PRD जवान फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला रक्सा थाना क्षेत्र के डिकौली गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक विवाहित है और उसके दो बच्चे भी है लेकिन उसे किसी अविवाहिता से प्रेम हो गया था। और वो उसे अक्सर बातें किया करता था।

ड्यूटी से लौटा और शादी में चला गया

मृतक का नाम रामबाबू (32) पुत्र आसाराम अहिरवार था। वह रक्सा थाना क्षेत्र के डिकौली गांव का रहने वाला था। मृतक के भाई संतराम अहिरवार ने बताया कि “मेरे भाई रामबाबू 9 साल से पीआरडी में नौकरी कर रहे थे। मंगलवार शाम को वह ड्यूटी से घर लौटे और फिर मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कसोदन गांव चले गए। वहां से रात करीब 11:30 बजे वह घर लौटे।

उन्होंने अपनी पत्नी संगीता को पानी लाने के लिए भेज दिया। उनके जाते ही कमरे की कुंदी बंद कर ली। पत्नी ने खिड़की से देखा तो भाई फांसी लगा रहे थे। उनके चिल्लाने पर परिवार के अन्य लोग एकत्र हो गए। तुरंत खिड़की को तोड़ा गया। लेकिन तब तक भाई पंखे पर साड़ी से फंदा बनाकर झूल गए। अंदर जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी।”

प्रेमिका का खुद कराया था रिश्ता

संतराम ने आगे बताया कि “भाई को पास की एक गांव की अविवाहित लड़की ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। अब उसका रिश्ता तय हो चुका था। ये रिश्ता भी भाई ने तय कराया था। मरने से पहले भाई ने फोन पर उसी लड़की से करीब एक घंटे तक बातचीत की है। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बाद भाई रामबाबू ने सुसाइड किया है।”

भाई ने आगे कहा कि हमारे भाई की मौत हो गई। हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले। पुलिस जांच कर, जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई करे।

Advertisements