ओडिशा के कटक जिले के बारंग इलाके में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर दिया. एक पिता ने विवाद के चलते अपने बेटे और बहू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गोवर्धन राउत का अपने बेटे दिनबंधु राउत से दुकान के किराए के पैसे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि गोवर्धन ने गुस्से में पेट्रोल डालकर बेटे को आग के हवाले कर दिया. जब जलते हुए दिनबंधु मदद के लिए बाहर दौड़े तो उनकी पत्नी सस्मिता ने उन्हें बचाने की कोशिश की.
पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी
इसी दौरान गोवर्धन ने बहू पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई. इसके बाद दोनों को तुरंत कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान सस्मिता की मौत हो गई, जबकि दिनबंधु की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया
घटना के बाद गोवर्धन मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही समय में हिरासत में ले लिया. फॉरेंसिक टीम के साथ बारंग पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 9:30 बजे हुई, जब परिवार रात का खाना खा रहा था. पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अचानक हिंसा में बदल गया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.