जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम कचनारी मे एक पिता के अपने बेटे पर गोली चलाने का मामला सामने आया था जहा पिता-पुत्र के बीच संपत्ति विवाद को लेकर पिता ने ही आपने बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया रहा, जिसमें पुत्र घायल हो गया.पुत्र ने घायल अवस्था में थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुत्र का आरोप रहा कि उसके पिता ने सौतेली मां के उकसावे में आ कर उस पर गोली चला दी.गोली बेटे आकाश के हाथ और पैर में लगी है.घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.घायल आकाश की शिकायत पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने उसके पिता हेमचंद पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा गंभीर मामले मे फरार आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल संभाग के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा हत्या के प्रयास मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया गया.
गिरफ्तार आरोपी- हेमचंद पटेल पिता स्व इमरत लाल पटेल उम्र 57 साल निवासी ग्राम कचनारी ग्रीन वैली स्कूल के आगे थाना माढोताल जबलपुर
माढो़ताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.06.25 को फरियादी आकाश पटेल पिता हेमचंद पटेल उम्र 26 साल निवासी म.न.1661 शिवधाम नगर स्वास्तिक अस्पताल के सामने थाना माढोताल जबलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका, इसके पिता हेमचंद पटेल के साथ जमीन को लेकर प्रकरण न्यायालय मे चल रहा है.
इसके पिता हेमचंद पटेल न इसे बोलने लगे कि तू ज्यादा मत बोल तुझे कितनी बार बोला कि जमीन का केश वापस ले तू ले क्यो नही रहा फिर इसके सोतेली मां ने इसके पिता हेमचंद पटेल से बोला कि इस को जान से मार दो ना रहेगा ये और ना रहेगा केश तब मेरे इसके पिता हेमचंद पटेल ने बंदूक से गोली मारी जो इसके दाहिने हाथ मे लगी वहाँ से जान बचाकर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया था जो आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से लगातार फरार रहा जिसे गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय पेश किया गया.
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि नीलेश पोर्ते, गनपत मर्सकोले, प्रआर नितिन तिवारी, आर सचिन मेहरा, बालकराम व थाना विजयनगर स्टफा की सराहनीय भूमिका रहा है.