कटनी में पिता ने पुत्र और पत्नी को मारी गोली, खुद को भी गोलियों से उडाया, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के कटनी में पिता मयंक अग्रहरि उर्फ़ जॉनी ने अपने 6 वर्षीय पुत्र शुभ अग्रहरि को देसी माऊजर से गोली मार कर की हत्या कर दी. इसके बाद अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया.

दोनों को गोलियों से भूनने के बाद आरोपी ने खुद पर भी गोलियां चलाईं. इस गोलीकांड में पिता मयंक अग्रहरी और पुत्र शुभ अग्रहरी जिसकी उम्र करीब 6 वर्षीय थी दोनों की मौत हो गई.

कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए हैं. कमरे में लथपथ पड़ी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement