कोरबा में बाप-बेटे का तांडव! सर्वे टीम पर किया हमला

कोरबा : कोरबा जिले में बुधवार वन विभाग की टीम पर को बाप-बेटे ने हमला कर दिया.टीम जमीन का सर्वे करने गई थी.हमले में डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी को चोटें आई हैं.इस पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों वन अमला के खिलाफ शिकायत करने सिविल लाईन थाने भी पहुंचे.

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.दरअसल, डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार निर्गुण अपनी टीम के साथ आछिमार गांव में नर्सरी के लिए जमीन का सर्वे करने पहुंचे थे.इस दौरान पिता फोटू लाल और बेटे बाबू लालने उन पर हमला दिया.वहीं बाप-बेटे ने डिप्टी रेंजर से मारपीट की.

 

 

वन अमला आवेदन देकर की शिकायत

उन्होंने महिला वन कर्मी उर्मिला मार्को को भी धमकाया। इसके बाद वनकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे.इस पूरे मामले में वन अमला ने लिखित आवेदन देकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 

 

पहले भी हो चुका है विवाद

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोरबा रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया की मारपीट करने वाले बाप-बेटे उस जमीन को अपना बताकर पहले भी विवाद कर चुके हैं.इसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है।इस बार टीम सर्वे के लिए गई हुई थी.इस दौरान दोनों ने वनकर्मियों के साथ मारपीट की है.इसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

Advertisements
Advertisement