पिता की हत्या की, फिर हाथ बांधकर नहर में फेंका… प्रॉपर्टी के विवाद में हैवान बने बेटे

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बार फिर कलयुगी पुत्रों की शर्मनाक करतूस सामने आई है जो कहीं ना कहीं इंसानियत को भी शर्मशार करती है. मझगवां थाना क्षेत्र स्थित अगरिया गांव में दो जवान बेटों ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया. यह घटना रविवार शाम की है लेकिन शव 36 घंटे बाद मंगलवार सुबह नहर में बरामद हुआ.

दरअसल मृतक की पहचान 60 वर्षीय गिरानी चक्रवर्ती के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रविवार की शाम पारिवारिक विवाद को लेकर पिता और बेटों के बीच कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे संतोष और अजय चक्रवर्ती ने मिलकर अपने पिता की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने शव के हाथ-पैर रस्सियों से बांधे और उसे पास की नहर में फेंक दिया ताकि हत्या को दुर्घटना या आत्महत्या का रूप दिया जा सके.

हाथ-पैर बांधकर पानी में फेंका

मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में एक शव तैरता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला, तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ हो गया कि यह मामला हत्या का है. शव की शिनाख्त गिरानी चक्रवर्ती के रूप में हुई. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो संतोष और अजय के बयान संदिग्ध लगे. गहन पूछताछ में दोनों बेटों ने हत्या की बात कबूल कर ली. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर में संपत्ति और अन्य पारिवारिक मुद्दों को लेकर अक्सर विवाद होता था. इसी पारिवारिक तनाव के चलते दोनों बेटों ने यह खौफनाक कदम उठाया.

दोनों बेटे हुए गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या में प्रयुक्त वस्तुएं तथा अन्य सबूत भी इकट्ठा किए जा रहे हैं. यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और मूल्यों का ह्रास किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकता है. गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और लोग इस क्रूर कृत्य से स्तब्ध हैं.

Advertisements