हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीते दिनों एक ही परिवार के चार लोगों का शव घर में मिला था. पहले कहा गया कि इनकी किसी ने हत्या कर दी है, हालांकि अब पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय शख्स ने पहले पिता की गला काटकर हत्या कर दी थी, उसके पिता मां का गला दबा दिया. पत्नी को खाने में जहर दे दिया और आखिर में खुद ने सल्फास खा लिया. मृतक शख्स ने अपने बेटे पर भी हमला किया था, लेकिन वो बच गया.
कुरुक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मृतक दुष्यंत सिंह (40) द्वारा लिखा गया एक कथित सुसाइड नोट बरामद किया गया है. हालांकि उसने तीन लोगों की हत्या के बाद सुसाइड क्यों किया, इसका पता लगाने की जांच की जा रही है.
आर्थिक विवाद में फंसा हुआ था दुष्यंत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि दुष्यंत आर्थिक विवाद में फंसा हुआ था. पुलिस को शक है कि दुष्यंत ने अपनी पत्नी अमनदीप कौर को जहर दिया और अपने पिता नायब सिंह की गला काटकर हत्या कर दी. उसने अपनी मां अमृत कौर की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद जहर खाने से पहले अपने बेटे केशव सिंह (13) का भी गला घोंटने की कोशिश की.
मां-पिता ग्राउंड, पति-पत्नी फर्स्ट फ्लोर पर मृत मिले
अधिकारी ने बताया कि 13 साल का लड़का बेहोशी के हालत में मिला था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि जब नायब सिंह का एक रिश्तेदार रविवार सुबह उनके घर गया तो उसने घर अंदर से बंद पाया. कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि उसने नायब सिंह और अमृत कौर को खून से लथपथ पाया. वे घर के ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में एक बिस्तर पर लेटे हुए थे. जबकि दुष्यंत सिंह फर्स्ट फ्लोर पर, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर हालत में मिले थे. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.