पहलगाम पर फवाद-हानिया की संवेदनाएं बनीं सवालों के घेरे में, PR स्टंट का आरोप…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आज पूरा देश गमगीन है. इस घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर फैल गई है. हर बड़ा सेलेब्रिटी इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंंदा कर रहा है और मृतकों के परिवार के लिए दुख भी जता रहा है.

Advertisement

इस आतंकी हमले पर पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स ने भी रिएक्ट किया था. इनमें सबसे पहले एक्टर्स जैसे हानिया आमिर, मावरा होकेन और फवाद खान ने इस आतंकी हमले की निंदा की. जबकि इस आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं, ऐसे में पाक एक्टर का इस घटना पर रिएक्शन आना भारत पाकिस्तान दोनों की जनता को पच नहीं रहा है.

पहलगाम हमले पर बोले पाकिस्तानी एक्टर्स, हो रहे ट्रोल

पाक की आवाम ने एक्टर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने तीनों एक्टर्स को कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ बोलने पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में क्या ये एक पीआर स्टंट हैं? आईए, थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं.

पाक एक्टर्स ने क्या कहा…

पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था- पहलगाम में हुए जघन्य हमले की न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ. इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवारों को हिम्मत मिलने की दुआ करते हैं.

वहीं, एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हमले की निंदा करते हुए लिखा था- कहीं भी हुई ट्रैजेडी हम सभी के लिए ट्रैजेडी है. इस हमले से जिन मासूमों की जिंदगी पर असर पड़ा है मेरी दुआएं उनके साथ हैं. जब मासूमों की जान जाती है तब ये दर्द सिर्फ उनकी नहीं होता. हम कहां से आते हैं फर्क नहीं पड़ता. दर्द की भाषा एक ही है, दुआ है हम हमेशा इंसानियत को चुनेंगे.

सनम तेरी कसम फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया था. उन्होंने ऑल आइज ऑन पहलगाम का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस हमले से जिन परिवारों का नुकसान हुआ, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है. एक पर आतंकी हमला, सब पर आतंकी हमला है. ये दुनिया को क्या हो रहा है?’

क्यों पाक एक्टर्स की नीयत पर हुआ शक?

दरअसल फवाद खान की बॉलीवुड फ‍िल्म ‘अबीर गुलाल’ रिलीज के करीब है. लेकिन अब इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की तरफ से फवाद की फिल्म पर बड़ा फैसला सामने आया है. फ‍िल्म की इंड‍िया में रिलीज पर रोक लगा दी गई है.

हानिया आम‍िर की बॉलीवुड मूवी ‘सरदार जी 3’ दिलजीत दोसांझ के साथ बनकर तैयार है. जो इसी साल जून 27, 2025 को रिलीज होनी है. हानिया लंबे वक्त से इंडिया के पीआर के ह‍िसाब से अपने हर कदम को रख रही हैं. कभी ब‍िंंदी लगाकर, कभी बॉलीवुड के गाने गाकर, फैन्स को इम्प्रेस करने की लगातार कोश‍िश चल रही है.

बात करें मावरा की तो ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने उनके ल‍िए बॉलीवुड में दरवाजे एक बार फिर खोले हैं. कई इंटरव्यू में भी मावरा ने कहा कि वो ‘सनम तेरी कसम 2’ बनीं तो काम करेंगीं.

आसान भाषा में समझें तो तीनों एक्टर्स के काम बॉलीवुड से जुड़े हैं. ऐसे में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उनकी संवेदना को पीआर स्टंट ही माना जा रहा है. ऐसे हम नहीं खुद पाकिस्तान की जनता भी कह रही है. कई यूजर्स उन्हें उनके देश में हुए ट्रेन हादसे पर नहीं बोलने के लिए टारगेट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें इंडिया की तरफ से अटेंशन लेने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं.

कहां गए अली जफर, माहिरा खान और सबा कमर? बॉलीवुड से मिली थी पहचान

पाकिस्तानी एक्टर्स अली जफर, माहिरा खान और सबा कमर ने भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हुआ है. सबा और माहिरा ने भले ही सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म की हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी उन फिल्मों के बाद उनके मुल्क पाकिस्तान में काफी ज्यादा बढ़ी है. अली जफर तो एक समय पर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे. लेकिन पहलगाम हमले के बाद, इन एक्टर्स ने चुप्पी साधी हुई है जो चौंकाने वाली है. अली जफर जो भारत के हर मामले में अपना ज्ञान दिया करते थे, आज अचानक इस आतंकी हमले के बाद चुप हैं.

वहीं माहिरा खान, जो अपने इंटरव्यूज में शाहरुख खान और ‘रईस’ फिल्म की बात करे बिना नहीं थकती हैं, वो भी आज इस हत्याकांड के बाद कहीं गायब हैं. सबा कमर ने भी आतंकी हमले के बाद अपना कोई रिएक्शन शेयर नहीं किया है. पाक एक्टर्स की चुप्पी और संवेदनाएं, दोनों ही सवालों के घेरे में हैं. अब देखना ये है कि इनके प्रोजेक्ट पर क्या असर पड़ता है.

Advertisements