इटावा: थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम लरखौर में बीती रात एक दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है.अज्ञात बदमाशों ने नरेन्द्र बाथम के घर से एक भैंस और एक पड्डा चोरी कर लिया. पीड़ित की पत्नी के शोर मचाने और पीछा करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी.
चौंकाने वाली बात यह है कि भैंस को लोडर में लादकर ले जाने की पूरी घटना पास के शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना के अनुसार, पीड़ित नरेन्द्र बाथम अपने परिवार के साथ 03 मई, 2025 की रात को सो रहे थे। लगभग डेढ़ बजे उन्हें अपने पशुओं के रेंकने की आवाज सुनाई दी.जब उनकी पत्नी शिखा ने बाहर निकलकर देखा तो कुछ बदमाश उनकी एक भैंस और एक पड्डे को खोलकर ले जा रहे थे.श्रीमती बाथम ने तुरंत शोर मचाया और बदमाशों का पीछा करने लगीं.
इस पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, लेकिन वह हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा करती रहीं.
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने लरखौर मोड़ पर स्थित शराब के ठेके के पास बने चबूतरे से उनकी भैंस को एक लोडर में लाद लिया और पड्डे को वहीं छोड़ दिया.
भैंस को लोडर में लादने की पूरी वारदात शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी वीडियो क्लिप पीड़ित के पास मौजूद है. पीड़ित नरेन्द्र बाथम ने इस घटना की लिखित शिकायत सैफई थाने में दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है, जिससे बदमाशों की पहचान करने में मदद मिल सके.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.ग्रामीणों में चोरी की इस नई तरकीब को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक इन शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है.