संभल में प्रशासन बीते करीब ढाई महीने से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अपने दुकान-मकान बनाए हैं, वो खुद हटा लें, वरना नगर पालिका की टीम उसे हटाएगी. चंदौसी इलाके में अतिक्रमण की जद में सुनहरी मस्जिद भी आ गई है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय प्रशासन की कार्रवाई के डर से खुद ही मस्जिद को तुड़वा रहा है.
चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में करीब ढाई महीने से अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है. इस दौरान कई बार बुलडोजर की कार्रवाई की गई. प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी करवाई जा रही है कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अपनी दुकानें, मकान या अन्य किसी तरीके से अतिक्रमण किया है, उन्हें हटवा लें अन्यथा उसको नगर पालिका अपने ढंग से हटाएगी, जिसका खर्चा उन्हीं लोगों को देना होगा.
नाले के ऊपर बनाया गया था कुछ हिस्सा
चंदौसी के संभल गेट पर स्थित पुरानी सुनहरी मस्जिद के कुछ हिस्से का निर्माण भी नाले के ऊपर किया गया है. प्रशासन की कार्रवाई के डर से मुस्लिम समुदाय अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को खुद ही तुड़वा रहा है.
संभल MP के घर के बाहर भी चला था बुलडोजर
इससे पहले संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी बुलडोजर चलाया था. उनके घर की सीढ़ियां भी नाले के ऊपर बनाई गई थीं, जिन्हें तोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं संभल के जिस इलाके में 46 साल से बंद मंदिर मिला था, उसके पास बने मकान का छज्जा तो खुद मकान मालिक ने ही तुड़वा दिया था. उन्होंने छज्जे के द्वारा पूरी गली को ही ढंक लिया था और मंदिर के बाहर जगह ही नहीं बची थी. प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद उन्होंने खुद ही अपना छज्जा तुड़वा दिया था.