बंशीताल में भालू का खौफ! खेत गए किसान पर हुआ हमला, हालत गंभीर

मरवाही : वन मंडल में भालुओं के द्वारा इंसानों पर हमले किए जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में मंगलवार को खेत गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीण के हाथ व माथे पर गंभीर चोट आई है.

दरअसल यहां मरवाही वनमंडल के बंशीताल का रहने वाला निरंजन पोट्टम खेत की ओर से वापस आ रहा था की तभी उसका सामना भालू से हो गया. और भालू ने उस पर हमला कर दिया. आवाज सुनकर लोगों ने भालू को खदेड़कर किसान निरंजन पोट्ठाम की जान बचाई और घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisement