अमेठी : रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है.युवती की शादी 6 मई को तय थी.वह 24 अप्रैल को बाजार गई थी. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. परिजनों ने बताया कि युवती का मोबाइल भी बंद आ रहा है.काफी खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण और परिजन प्रशासन से मिले.भाजपा नेता मनीष सिंह ने इसे लव जिहाद का मामला बताया.उन्होंने आरोप लगाया कि गांव का एक मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है.
मनीष सिंह के अनुसार, युवक ने युवती का पासपोर्ट बनवाया है. वह उसे दुबई ले जाने की योजना बना रहा है.ग्रामीणों और परिजनों ने युवती की बरामदगी की मांग की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.