छत्तीसगढ़ प्रदेश के भावी शिक्षकों में दिखा गणित का डर, कहा- पर्चा कठिन

बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा दो पालियों में रखी गई थी. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा में गणित के सवाल थोड़े कठिन थे. वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि पेपर तो सरल था, लेकिन हम ही तैयारी नहीं कर सके थे, जिस वजह से पेपर ठीक नहीं रहा. रविवार को प्री-बीएड और प्री-डी एएलएड परीक्षा में प्रदेश के 22 जिला मुख्यालयों में 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए थ.परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे.

Advertisement

परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित प्रथम पाली में 4,123 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था, हालांकि 3,651 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 472 अनुपस्थित रहे. ऐसे ही डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा में 37,017 में 34,983 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। वहीं 2,034 अनुपस्थित रहे. पहली पाली सुबह 10 बजे से बीएड और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने दी.

परीक्षा पूर्व कड़ाई से जांच

प्रदेश में 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा देने काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया था. वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले इन विद्यार्थियों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल समेत अन्य किसी भी गैजेट को ले जाने पर प्रतिबंध था. बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का माडल आंसर व गूगल फार्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर इसका लाभ ले सकते हैं.

आंकड़ा :

प्रदेश के 22 जिला मुख्यालय में परीक्षा प्री

बीएड

परीक्षा कुल अभ्यर्थी : 4,123

उपस्थित : 3,651

अनुपस्थित : 472 कुल सेंटर : 23

प्री-डी.एल.एड.

परीक्षा कुल अभ्यर्थी : 37,017

उपस्थित : 34,983

अनुपस्थित : 2,034 कुल सेंटर : 91

Advertisements
Advertisement