राजनीतिक रसूख का डर? किशोरी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई!

 

Advertisement

बिजनौर  : थाना नूरपुर इलाके की रहने वाली एक किशोरी ने थाना नूरपुर पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि घटना शनिवार देर रात 8:30 बजे की है. जहां पर गांव जमालपुर कीरत के रहने वाले कासिम और शादाब पुत्रगण नासिर घर में घुस आए और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे.

जब मेरे द्वारा शोर मचाया तो मेरी आवाज सुनकर मेरी माँ और मेरी चाची मौके पर आए. उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दोनों दबंगों ने मेरे व मेरी मां और मेरी चाची और मेरे भाई के साथ मारपीट की. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और राजनीतिक पहुंच भी रखते हैं. जिससे पीड़िता ने जान व माल का खतरा बताया है. पीड़िता ने थाने में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वही पीड़िता के परिजनों ने रविवार को शाम साढ़े सात बजे बताया कि अभी तक पुलिस की और से कोई कार्यवाही नही की गई है.

Advertisements