सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की बदमाशों द्वारा घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या किए जाने के मामले को लेकर नाराज जिले के पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौपा.
पत्रकारों ने 9 सूत्रीय मांगों के माध्यम से पत्रकार के परिजनों को मुआबजा देने सुरक्षा के इंतजाम करने पत्रकार आयोग का गठन करने माफियाओं की जाँच करने कठोर कार्यवाही संबंधी मांगे शामिल है. यहाँ पत्रकार डॉ अवधेश शुक्ल ने कहा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के दोषियों को कठोर सजा दिलाने धान खरीद में हो रहे गड़बड़ झाले व चावल माफिया के खेल की सीबीआई जांच कराने.
प्रदेश भर में भ्रष्टाचार का पर्याय बने रजिस्ट्री विभाग के काले कारनामों की जांच करने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने के संबंधित मांग दिया गया है. अंकित राय ने कहा वर्तमान प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटा जा रहा है इसके उलट पूरे प्रदेश में अपराध व अपराधियों की बाढ़ सी आ गई है शासन सत्ता की सह पर यह बेखौफ अपराधी तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पत्रकार यदि उनके काले कारनामों की जानकारी लगने पर पुख्ता सबूत के बाद अपने अखबारों के माध्यम से इन्हें सरकार व शासन के सामने नंगा करते हैं तो यह बेखौफ अपराधी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है माफियाओं अपराधियों की ऐसी फौज जिन्हें कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ये तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है गरीबों का शोषण कर रहे हैं.अनिल द्विवेदी ने कहा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बदमाशों द्वारा घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां वर्षा कर की गई हत्या से सभी साथियों ने आक्रोश है इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश के पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता से डर गए है.
उन्हें खौफ सताने लगा है.हमारा पत्रकार साथी अपने जिले में अपने ब्लॉक में इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है राजदेव शुक्ल ने कहा सरकार को पत्रकारों की आंख से उसके विभागों के अंदर होने वाली गड़बड़ी लूट भ्रष्टाचार दिखाई देने चाहिए पर सरकार माफिया का संरक्षण करने पर तुली हुई है जनप्रतिनिधि भी कहीं न कहीं लाभ लालच के लिए ऐसे लोगों को लगातार मदद दे रहे हैं शरण दे रहे हैं.
और उनका बचाव कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी राज्यपाल से कठोर कदम उठाने और हम लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कानून बनाने का अपेक्षा रखते हैं.यहाँ अरुण जयसवाल मनोज मिश्र राकेश तिवारी संजय तिवारी सूर्य प्रताप सिंह श्री प्रकाश पांडेय सत्य प्रकाश श्रीवास्तव किशन पाठक पवन मिश्र विजय तिवारी अवधेश गुप्ता सतीश मिश्र राम जी वदूद खां अरविंद यादव शुभम श्रीवास्तव उमेश तिवारी रज़ा हैदर बृजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
जिले के पत्रकारों ने उठाई मांग
सुल्तानपुर के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराये जाने, मृतक राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिलाये जाने परिवार को एक सरकारी नौकरी दिये जाने,पेपर कटिंग के आधार पर सीबीआई जांच के आदेश दिये जाने पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये.
धान खरीद में धांधली की न्यायिक जांच होने किसानो की खतौनियों का परीक्षण किये जाने माफिया राइस मिलर व अवैध व्यापारियों के गठजोड़ की जांच करने पत्रकार आयोग का गठन करने पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू किये जाने रजिस्ट्री विभाग में हो रहे स्टांप घोटाले भू माफियाओं के मकड़ जाल को तोड़ने के लिए पुलिस व प्रशासन की संयुक्त एक अलग टीम खड़ी करने संबंधी मांगे शामिल है.