बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व धमोखर परिक्षेत्र की बीट बरतराई के कक्ष क्र.122 में रात के एक बजे रेत का अवैध खनन कर ले जाते समय एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। इस दौरान रेत चोरों ने वन अमले पर हमले का प्रयास भी किया।
ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत गश्ती के दौरान धमोखर रेंजर को मुखबिर से सूचना मिली की बीट बरतराई में रेत का खनन हो रहा है। सूचना पर रेंजर ने दल के साथ पहुंचकर घेराबंदी की और ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 8528 को जब्त किया गया। इस वाहन को चालक घंशा पिता धेनू यादव, निवासी खरहाड़ाड़ चला रहा था, जिसे भी पकड़ लिया गया। वाहन मालिक रमेश पिता छोटे लाल यादव है।
टीम पर हमले की कोशिश
मौके पर कार्रवाई के दौरान रीतू पिता रमेश यादव जो वन कर्मचारियों को धमकाने लगा और मारपीट करने लगा। टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर धमोखर लाया गया है।
पीएचई के वाहन का उपयोग
बताया गया है कि ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान फारेस्ट टीम पर हमला कराने के लिए पीएचई विभाग में लगी कार में 5 गुडे आए थे। जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 54 जेडए 3365 बताया गया है।
पुलिस से की गई शिकायत
इस घटना के बाद रात मे भरौली पुलिस से कार्रवाई में बाधा डालने, वन कर्मियों से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने की सूचना दी गयी है। जिसपर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और सहयोग किया। पुलिस को देख रीतू यादव और अन्य व्यक्ति मौके से भाग गये।
इन्होंने की कार्रवाई
उपरोक्त कार्रवाई में बीटगार्ड बरतराई द्वारा कर विवेचना की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली मे रेत भरी हुई थी जिसका कोई वैध दस्तावेज नही है। कार्रवाई में धमोखर नारेन्द्र सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, गोविंदसिंह, पंकज सिंह, उमेश यादव, सूर्यभान सिंह, सुशील राय शामिल रहे।