जबलपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, खुलेआम मारपीट कर चलाई चाकू, शहर के दो थाना क्षेत्र की वारदात

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी अपराधों की राजधानी बन गई है। यहां पर बदमाश अभी तक चोरी छिपे वारदातों को अंजाम दिया करते थे, पर अब हालात ऐसे बन गए है कि खुलेआम मारपीट, चाकूबाजी कर रहे है, और पुलिस तमाशा देख रही है. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जब गोरा बाजार और माढ़ोताल में खुलेआम दो लोगों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस दोनों ही मामले से हालांकि अभी तक अनभिज्ञ है। पुलिस का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लिया है, आरोपियों की तालाश की जा रही है.

Advertisement

पहला वीडियो गोरा बाजार थाना क्षेत्र का है जहां, तीन लड़के मिलकर एक आटो चालक के साथ मारपीट कर रहे है। 26 सेकेंड का यह वीडियो बता रहा है कि कैसे जबलपुर में अराजकता फैली हुई है. वीडियो में तीन लड़के एक आटो चालक को सरेराह मार रहे है। और लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद की वजह क्या है, इसकी जानकारी नहीं है, पर गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। आटो चालक के साथ मारपीट करने वाले कौन है, और आखिर क्यों उसे मार रहे है, यह पुलिस के साथ-साथ जबलपुर वासियों के लिए भी सवाल बना हुआ है.

वही दूसरा वीडियो जबलपुर के माढो़ताल थाना स्थित दीनदयाल चौक के पास का सामने आया है, जहां पर कि एक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए सड़क पार करता है। सामने कुछ लड़के खड़े रहते है, जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है। इस बीच तीन लड़के आए और चाकू से हमला कर दिया। एक लड़का तबाड़तोड़ चाकू से हमला कर रहा था, दो उसके साथ में आए दो लड़के उसे थप्पड़ मार रहे थे। बीच सड़क पर मारपीट होते देख लोगों की भड़ लग गई, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोरा बाजार में जिस आटो चालक के साथ मारपीट की जा रही है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है, हमला करने लोग कौन है, यह अभी पता नहीं है.

एएसपी का कहना है कि दूसरा वीडियो जो को दीनदयाल चौक का है, उसमें घायल गौरव बाजपेयी की शिकायत पर पुलिस ने अंशुल खरे और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है. विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Advertisements