Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, पिस्टल दिखाकर कैश लूटा

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश :  मिर्ज़ापुर जिले में बेख़ौफ़बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश आराम से चलते बने हैं. मामला जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के के बस्तरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप की बताईं जा रही है.

लूट की वारदात को बाइक से आएं दो की संख्या में आएं बदमाशों ने 4 बजे भोर में अंजाम दिया है. दोनों बदमाशों ने पंप मैनेजर को पिस्टल सटा कर कैस लूट ले गए हैं. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी छानबीन करने में जुटे हुए हैं. वहीं ग्रामीणों की मानें तो रात्रि में पुलिस गस्त की कमी के चलते आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 2 दिसंबर को भोर में तकरीबन 04.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बस्तरा मोड़ स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प पर दो की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर कर्मचारी को डरा-धमकाकर रखें हुए कैश के लेकर फरार हो जाते हैं.

घटनाक्रम से मौके पर हड़कंप मच जाता है. सूचना होने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारी व थाना लालगंज पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा घटना में प्रयुक्त बाइट सहित आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है.

थाना लालगंज पर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कई टीमों का गणन भी किया गया है. पुलिस की मानें तो जनपद मिर्ज़ापुर में इस तरह की घटना हाल फिलहाल में नहीं हुई थी, लगातार टीमें चौकस थी.

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इन्ही दोनों बदमाशों द्वारा उक्त प्रेट्रोल पम्प के मालिक के भदोही जनपद स्थित औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था.

Advertisements