बिहार के मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, सरकारी कार्यालय के गार्ड रूम से दो राइफल चोरी..

बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ चोरों ने एक सरकारी कार्यालय के गार्ड रूम में घुसकर दो राइफलें चुरा लीं. इस वारदात से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. अब पुलिस चोरों और राइफलों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

Advertisement

मधुबनी पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की यह वारदात 17 मई को शाम करीब 7.30 बजे खुटौना ब्लॉक कार्यालय में अंजाम दी गई. इस घटना की सूचना मिलने पर ब्लॉक स्टाफ के साथ-साथ वहां डियूटी पर तैनात होमगार्ड के होश उड़ गए.

पीटीआई के मुताबिक, घटना के बाद जिला पुलिस ने एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि खुटौना ब्लॉक कार्यालय में तैनात एक राज्य होमगार्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया कि ब्लॉक परिसर के अंदर उसके बंद कमरे से दो सर्विस राइफलें चोरी हो गई हैं.

होममार्ड ने अधिकारियों को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खिड़की तोड़कर सर्विस राइफलें चुरा लीं हैं. बयान में आगे कहा गया है कि हथियारों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

पुलिस ने राइफल की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया है.

Advertisements