बेख़ौफ़ चोर सुकून से करते रहे लाखों की चोरी, भारी भरकम अलमारी को ले गए बाहर

 

Advertisement1

Madhya Pradesh: दमोह जिले के सिग्रामपुर इलाक़े से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है और इस घटना ने इलाके में चोरों के हौसले और बेख़ौफ़ इरादों की भी गवाही दी है. जिस घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था उंस घर से चोरों ने भारी भरकम अलमारी को बाहर निकाला और फिर सुकून से चोरी करते रहे.

 

सिग्रामपुर पुलिस चौकी के तहत आने वाले तिलगुवा गाँव मे भानु प्रताप सिंह के सम्पन्न परिवार में बीती रात चोरों ने धावा बोला, भानु का परिवार आराम से घर मे सो रहा था और चोरों ने पूरा घर तहस नहस कर दिया। बाकायदा घर के पिछवाड़े की दीवाल ड्रिल मशीन से काटी और फिर एक बड़ी अलमारी को बाहर निकाला.

 

बेख़ौफ़ चोर

घर के पिछले हिस्से में अलमारी को रखा उसका लॉक तोड़ा और उसमें रखें लाखो के सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए. अलसुबह जब परिवार के लोग उठे तो उनके होश उड़ गए. घर का सामान बाहर पड़ा हुआ था.

 

सिग्रामपुर पुलिस चौकी में सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की गई है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और बारीकी से जांच जारी है.लाखो की चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

 

Advertisements
Advertisement