जिंदगी में कभी-कभी अचानक कुछ ऐसा होता कि आपका दिन बन जाता है और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ.गुरुवार का दिन मंत्री के लिए बेहद खास बन गया. उनके मंत्रालय में एक बंदर घुस गया. अब आप सोच रहे होंगे कि बंदर ने ऑफिस में उत्पात मचाया होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो अंदर आराम से पूरे ऑफिस में घूमता रहा. खासबात ये ही कि बाकायदा उसकी मेहमान नवाजी भी की गई.
प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया (एक्स)पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘जय बजरंग बली… आज मेरे मंत्रालय में वानर रूप में स्वयं प्रभु पधारे. जिससे पूरे कार्यालय में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ’. मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर ऑफिस की गैलरी में बैठकर बड़े ही मजे लेकर आम खा रहा है. मंत्री खुद उसे आम दे रहे हैं. इसके साथ ही इस खास पल को उन्होंने अपने मोबाइल में भी कैप्चर किया. वर्मा के साथ ही ऑफिस में मौजूद दूसरे लोग भी बंदर को देखकर मुस्कुराते रहे.
मंत्री के पीछे चला बंदर
खास बात ये है कि जब मंत्री प्रवेश वर्मा जाते हैं तो बंदर भी उनके पीछे-पीछे जाता है. बिना कोई उत्पात मचाए शांति के साथ वो उनके साथ चलता है. इस दौरान वो ऑफिस में इधर-उधर देखता भी है. मानो कोई वीआईपी गेस्ट हो. उसके हाव-भाव देखने लायक थे. मंत्री ने भी अपने इस खास मेहमान की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दिल छू लेने वाला वीडियो
इसके बाद मंत्री बंदर को अपने ऑफिस में बने गार्डन में ले जाते हैं जहां कुर्सियां रखीं थी. वर्मा उसके सामने कांच के बाउल (कटोरी) में खाने के लिए कुछ रख देते हैं. खास बात ये है कि बंदर बैठ जाता है लेकिन वो उस बाउल को नहीं छूता. जब तक की मंत्री उसे खाने के लिए नहीं बोलते. आखिर में प्रवेश वर्मा बंदर को खाने के लिए इशारा करते हैं, इसके बाद बंदर जनाब किसी सभ्य इंसान की तरह उनके ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं और कटोरी में रखी चीज को जमीन पर गिराकर खाने लगते हैं. देखने में ये वीडियो यकीनन दिल छू लेने वाला है.