बहराइच :ससुराल में चल रही कहासुनी से परेशान विवाहिता ने देर शाम मायके जाते समय चहलारीघाट पुल पर बाइक रोकवाकर सरयू नदी में छलांग लगा दी.तेज बहाव में वह बह गई. दूसरे दिन भी अभी तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने महिला की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका.
मिठौरा निवासी फौजदार की बेटी शालू (20) की शादी चार महीने पहले सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के कोडर में हुई थी.शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल में बात-बात पर कहासुनी होने लगी। परेशान शालू ने अपने घरवालों से संपर्क कर मायके आने की बात कही.
शालू को लेने उसके फुफेरे भाई ससुराल पहुंचे.देर शाम घर लौटते समय जब सभी चहलारीघाट पुल पर पहुंचे, तो शालू ने मोबाइल गिरने का बहाना बनाकर बाइक रोकने को कहा और बाइक से उतरकर पुल से नदी में कूद गई. परिजन और आसपास के लोग दौड़े, लेकिन वह तेज धारा में बह गई.
दूसरे दिन भी पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने पूरे दिन नदी को खंगाला लेकिन पता नहीं चल सका.हरदी थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी फिर से खोजबीन जारी है.