Left Banner
Right Banner

20 रुपये फीस, 300 का तेल… गंजे सिर पर बाल उगवाने के लिए मेरठ में लग गई भीड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई. बाल झड़ने से रोकने में हर जतन करने के बाद नाकाम रहे लोग यहां लाइन में लग गए. उन्हें यकीन था कि 20 रुपये की दवा सिर में लगवाकर और 300 रुपये का तेल खरीदकर लगाएंगे तो सिर पर बाल उग आएंगे. पहले तो ऐसे ही लाइन में लगाकर सिर पर दवा लगाई जा रही थी, लेकिन भीड़ इतनी हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को टोकन देकर लाइन में लगवाया गया.

लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर रविवार को पहुंचे थे. उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे. इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था. रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय बताया गया था, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी.

तेल लगवाने से पहले बाल कटवाएं

रविवार की सुबह होते ही बताई गई जगह पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. दवा लगाने वालों ने ये भी बता दिया कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वो अपने सिर के बाल मुडवां लें. इसके बाद भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर पहुंच गई. बाद में कुछ नाई को वहीं बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया. पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया. इसके बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया. सिर पर बाल उगवाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी. हालांकि इस खबर से प्रशासन बेखबर है और आयोजक भी भीड़ जमा करने की कोई परमिशन नहीं दिखा पाए.

‘दिल्ली में ही दवा लगाते थे, मेरठ में की है शुरुआत’

बाल उगाने के लिए सिर पर दवाई लगाने वाले अनीस ने बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं और यहां पर वह बाल उगाने की दवाई लगाने आए हैं. काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. हिंदुस्तान का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां से हमारे यहां दवाई लगवाने लोग ना आते हों. फिलहाल मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाई जा रही है और मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली में दवाई लगाई जाती है.

उन्होंने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएंगी, लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इसकी परमिशन है तो उन्होंने कहा हमें नहीं पता जिन्होंने बुलाया है उनको पता होगा. अनीस ने बताया कि सलमान काफी समय से दिल्ली में दवाई लगा रहे हैं. उनको नहीं पता की परमिशन ली गई या नहीं, उन्हें तो बुलाया गया वह तो दवाई लगाने आए हैं.

Advertisements
Advertisement