मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रेटर बृजेश्वरी में स्कूल से लौटी छठी क्लास की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची स्कूल के बाद बस से घर वापस लौटी थी. बस से उतरते समय उसके दोनों पैर आपस में टकरा गए. बच्ची खुद के भार को संभाल नहीं पाई और असंतुलित होकर गिर गई. बच्ची का सिर सीमेंट से बनी सड़क पर लगा और देखते ही देखते वो लहूलुहान हो गई.
सामने से बच्ची को लेने आई मां ने जब ये देखा तो वो जोर चीखने लगीं. उनकी आवाज सुनकर घर के और लोग बाहर आए. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक छोटी सी घटना ने उनकी बच्ची को उनसे हमेशा के लिए दूर कर दिया. घरवालों को अभी भी उनकी बच्ची का उनसे दूरे होना भरोसा नहीं दिला रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छठी क्लास में पढ़ती थी प्रांशी
प्रांशी जैन छठी क्लास में सेंट पॉल स्कूल में पढ़ाई करती थीं. रोज की तरह घटना वाले दिन भी मां उसकी राह देख रही थीं. वो इंतजार में थीं कि उनकी छोटी सी गुड़िया बैग टांगे अभी स्कूल से आ ही रही होगी. तभी प्रांशी के स्कूल की बस दोपहर करीब डेढ़ बजे आई. प्रांशी बस से नीचे उतर ही रही थी कि, उसके दोनों पैर आपस में टकराए और वो नीचे गिर गई. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
M
प्रांशी के पिता को कैंसर हो गया था. कैंसर के कारण प्रांशी के पिता की मौत 2 साल पहले ही हो गई थी. प्रांशी का एक बड़ा भाई भी है. प्रांशी की मां दोनों बच्चों की देखभाल करती थीं. प्रांशी मौत से उनकी मां की बुरी हालत बनी हुई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.