बॉलीवुड में बाकी अन्य स्टार्स की तरह स्टारकिड्स भी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. कुछ को तो मंजिल मिल जाती है, लेकिन कुछ स्टारकिड्स को माता-पिता के नाम और दर्शकों की तालियों के बाद भी वो मुकाम नहीं मिलता है, जिसके वो हकदार होते हैं. आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं, उनकी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही है. उनका नाम है अक्षय खन्ना. अक्षय के पिता विनोद खन्ना भले ही एक बड़े स्टार थे. लेकिन बेटे को मेहनत के बाद भी वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया. सिर्फ करियर की नहीं प्यार के मामले में भी इनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और कई बार दिल चकनाचूर हुआ.
अक्षय खन्ना ने भले ही रील लाइफ में इश्क-मोहब्बत के जरिए सभी का दिल जीत लिया हो, लेकिन असल जिंदगी में इन्होंने जितनी बार भी ‘दिल चाहता है’ कहा तब तब दिल टूट गया. इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हीरो माने जाने वाले एक्टर विनोद खन्ना के घर जन्मे अक्षय खन्ना को बचपन से सिनेमा सुनने, देखने और जीने का मौका मिला था. इंडस्ट्री में पिता का नाम देखते हुए उनका झुकाव भी सिनेमा की ओर हो गया और एक्टर ने बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया का रुख कर लिया.
27 साल बड़ी जयललिता को डेट करना चाहते थे अक्षय
‘हिमालय पुत्र’ के जरिए करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय ने ‘बॉर्डर’, ‘मोहब्बत’, ‘ताल’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का दमखम दिखाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी फीकी रही है. जब-जब उनका दिल किसी के लिए धड़कता था, तब-तब कुछ न कुछ समस्या हो जाती थी. एक रिश्ते में तो शादी से पहले ही बात बिगड़ गई और फिर उन्होंने कभी शादी ने करने की ठान ली. किसी जमाने में अक्षय अपने से 27 साल बड़ी जयललिता के इश्क में पागल थे और उनको डेट करने की इच्छा रखते थे. इसके बाद उनका नाम तीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा.
जब ऐश्वर्या से कहा दिल चाहता है
अक्षय खन्ना की जिंदगी में तारा शर्मा आईं. दोनों के अफेयर्स की गॉसिप फिल्मी गलियारों में कई बार सुनी गई. तारा के साथ उनका रिलेशनशिप काफी समय तक चला और फिर रिश्ते में दूरियां आ गईं. ‘ताल’ फिल्म में काम करते वक्त ऐश्वर्या और अक्षय की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. इसी वक्त दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान तो खुद अक्षय ने कहा था कि वो ऐश्वर्या के खूबसूरत चेहरे से नजर नहीं हटा पाते हैं. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला.
करिश्मा संग शादी से पहले विलेन बनीं उनकी मां
इसके बाद अक्षय खन्ना के लिए कपूर खानदान से करिश्मा कपूर का रिश्ता आया. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर खुद बेटी का रिश्ता भेजा था, लेकिन इस कहानी में विलेन बनीं करिश्मा की मां बबीता कपूर. दरअसल उस समय करिश्मा का करियर पीक पर था और बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस मुकाम पर करिश्मा कपूर शादी करें, इसीलिए उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. रिश्ते में इतनी बार असफल होने के बाद अक्षय खन्ना ने शादी न करने का फैसला कर लिया. एक इंटरव्यू के दौरान खुद अक्षय ने कहा था, “मुझे नहीं लगता है कि मैं किसी रिश्ते में लंबे वक्त तक टिक पाऊंगा और दूसरी बात कि मुझे बच्चे बिल्कुल नहीं पसंद हैं तो मैंने फैसला किया है कि मैं कभी शादी नहीं करने वाला हूं, अकेला रहने वाला हूं.”