मां के इलाज के बहाने हुआ, टैक्सी ड्राइवर से प्यार, फिर हुई पार्टनर की हत्या..

उत्तराखंड की रहने वाली 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए टैक्सी बुक की थी. टैक्सी चालक मुस्ताक से कई बार अस्पताल जाने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. इसके बाद दोनों गुरुग्राम आकर लिव-इन में रहने लगे. महिला दो बच्चों की मां थी और घरेलू काम करती थी, जबकि मुस्ताक टैक्सी चलाता था.

दो साल साथ रहने के बाद जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो मुस्ताक ने उससे दूरी बना ली और उत्तराखंड लौट गया. कुछ समय बाद महिला भी उत्तराखंड मुस्ताक से मिलने गई. मुस्ताक उसे बहन के घर ले गया और अगले दिन घुमाने के बहाने नन्दा नहर गांव ले गया.

लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या

वहीं मुस्ताक ने महिला की चाकू से हत्या कर दी और शव को बेडशीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया और फरार हो गया. काफी दिन से लापता महिला की बहन ने गुरुग्राम के थाना सेक्टर-5 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच कर आरोपी मुस्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया गया. पूछताछ में मुस्ताक ने अपना अपराध कबूल किया. पुलिस अब हत्या के पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement