मुंबई में एचडीएफसी बैंक कर्मचारी का ऑडियो सामने आया है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एचडीएफसी बैंक की एक महिला कर्मचारी ने सीआरपीएफ के एक जवान से लोन रिकवरी को लेकर फोन पर अभद्रता की.
वायरल ऑडियो में महिला जवान को गंवार तक कह दिया और अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए उनकी नौकरी का मजाक भी उड़ाया. इसके चलते सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर एचडीएफसी ने सफाई देते हुए महिला कर्मचारी से किनारा कर लिया.
महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं ऑडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं एचडीएफसी बैंक ने सफाई देते हुए कहा कि महिला उसकी कर्मचारी नहीं है. हालांकि सीआरपीएफ जवान की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल फोनकॉल की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.
बता दें कि वायरल ऑडियो में महिला सीआरपीएफ जवान के पेशे का मजाक उड़ाती है. इतना ही नहीं उनके परिवार पर सवाल उठाती हुई सुनाई दे रही है. एक्स पर यूजर्स ने महिला के इस व्यवहार की निंदा की और सेना के जवानों के प्रति जवाबदेही और सम्मानजनक व्यवहार की मांग की है. साथ ही महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
एचडीएफसी बैंक ने दी सफाई
वहीं एचडीएफसी बैंक ने इस मामले से किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह आचरण उसके मूल्यों को नहीं दर्शाता है. बैंक ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप के संदर्भ में स्पष्टीकरण है, जिसमें एक महिला सीआरपीएफ के जवान से अभद्र भाषा में बात करती सुनाई दे रही है.
बैंक ने कहा कि कई पोस्ट में उसे गलत तरीके से एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी बताया गया है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नहीं है. क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज का व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही एक संगठन के रूप में हमारे मूल्यों को दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा एचडीएफसी
सोशल मीडिया पर #BoycottHDFC और #RespectOurJawans जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने को यहां तक लिख दिया कि ये एंटी-नेशनल व्यवहार है. बैंक को तुरंत इस कर्मचारी पर कार्रवाई करनी चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा कि सेना का सम्मान करना हमारा फर्ज है, ऐसी कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं.