महाराष्ट्र के मुंबई से सटे मुंब्रा से एक महिला डांसर के साथ दुबई में डांस शो के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जहां महिला को दुबई में 6 दिनों तक बंद अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था. फिलहाल पुलिस ने उसे वहां से बचा लिया है. जानकारी मुताबिक पीड़ित महिला को भेजने वाली महिला एजेंट को भी नहीं पता था कि उसे धोखा दिया जा रहा है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस रैकेट आदि जैसे एंगल से भी जांच कर रही है. महिला मुंबई से सटे ठाणे शहर की रहने वाली है. पेशे से एक डांस परफॉर्मर है. वह स्टेज शो या डांस परफॉर्मेंस कर अपना गुजर बसर करती है. 25 नवंबर से पहले पीड़ित महिला को एक Whats App ग्रुप पर किसी अन्य महिला डांसर ने एक मैसेज भेजा और कहा कि दुबई में एक स्टेज शो करना है.
अच्छा पैसा दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी
मैसेज करने वाली महिला ने डांस के एवज में अच्छे पैसे दिलाने का भी वायदा किया. ऐसे में महिला डांसर अच्छे पैसे की चाह में डांस शो करने के लिए राजी हो गई. जिसके लिए संबंधित महिला एजेंट से मुलाकात भी की. पीड़िता के मुताबिक इस मुलाकात में महिला एजेंट ने दुबई के डांस शो से संबंधित स्टेज शो के फोटो और कई अन्य बातों की जानकारियां मोबाइल के जरिए पीड़िता को बताई. इतना ही नहीं मैसेज भेजने वाली महिला ने यह भी कहा कि वह दुबई उसके साथ चलेगी.
हालांकि, जब 25 नवंबर को पीड़ित महिला को दुबई जाना हुआ तो महिला एजेंट ने मना कर दिया. साथ ही कहा कि वह बाद में दुबई आएगी. जिसके बाद महिला एजेंट की बात मानकर पीड़िता 25 नवंबर को गल्फ एयर की फ्लाइट से बहरीन पहुंची. यहां से उसने महिला एजेंट को फोन किया और कहा कि आप कब तक आएंगी. इस पर महिला एजेंट ने कहा कि वह अभी नहीं आ पाएगी, क्योंकि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है. हालांकि, बहरीन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कैसे एयरपोर्ट से बाहर निकलना है और किससे संपर्क करना है, इसको लेकर महिला एजेंट ने पीड़ित महिला को गाइड कर दिया.
6 दिन तक अंधेरे कमरे में रखा गया
बहरीन पहुंचने के बाद पीड़ित महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा है. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक महिला अपने पति के साथ पहुंची और उसने महिला से उसके सुहाग की निशानी निकालने को कहा. इसके बाद एयरपोर्ट से पीड़िता को दोनों दुबई के एक क्लब ले गए. हालांकि, पीड़िता को क्लब में कुछ गलत होने का शक हुआ तो उसने दोबारा से महिला एजेंट को फोन कर बताया कि उसे दुबई के एक क्लब में लाया गया है. वहीं, इसके ठीक एक दिन बाद पीड़ित महिला को स्टेज शो की जगह एक बार डांस में लाया गया. जहां उसने डांस करने से मना कर दिया.
हालांकि पीड़ित महिला अपने साथ हो रहे इस षडयंत्र की भारत में अपने पति को भी जानकारी दे रही थी. जब पीड़ित महिला ने डांस करने से मना कर दिया तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और सिर्फ एक टाइम का खाना दिया जा रहा था. जिस कमरे में उसे रखा गया था, वहां लाइट भी नहीं थी.
इस मुश्किल की घड़ी में पीड़िता का अपने पति से संपर्क उसके लिए वरदान बना. जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने 1 दिसंबर को मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 दिसंबर को महिला को सुरक्षित निकाल लाई. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.